IAS Topper कैसे बने? – IAS Topper Kaise Bane?

0
171
IAS Topper Kaise Bane आईएएस टॉपर कैसे बने
IAS Topper Kaise Bane आईएएस टॉपर कैसे बने
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

IAS Topper Kaise Bane? आईएएस अधिकारी (IAS Officer), प्रशासनिक सेवा का सबसे ऊंचा पद माना जाता है | यह पद भारत की अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा (All India Civil Services) है। एक IAS अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत ही कठिन परिश्रम करना होता है, जिसके बाद वो इस पद को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते है | एक IAS अधिकारी को केंद्र सरकार, राज्यों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जिन्हे एक IAS अधिकारी को बखूबी निभानी होती है |

Table of Contents

IAS Topper Kaise Bane – IAS Topper कैसे बने?

आईएएस की यह परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते है, जिनमे से कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सफल हो पाते है | यदि आप भी एक आईएएस टॉपर (IAS Topper) बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको IAS Top Kaise Kare, तैयारी कैसे करे, बुक लिस्ट, टिप्स की पूरी जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़े: Income Tax Officer कैसे बने? इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?

आईएएस टॉपर कैसे बने IAS Officer Kaise Bane in Hindi

आईएएस परीक्षा का यह लेख दोनों भाषा हिंदी व अंग्रेजी के छात्रों की सहायता करेगा | कृपया लेख का पूर्ण लाभ लेने के लिए ध्यानपूर्वक लेख पढ़े व अन्य सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करे| हमने देखा है कि पीछे सालो से, जब से सीसैट लागू हुआ है हिंदी मीडियम में एग्जाम को पास करने वालो की संख्या में काफी गिरावट आई है | इससे हिंदी मीडियम के छात्रों में असंतोष की भावना भी पैदा हुई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हिंदी में तैयारी करना छोड़कर अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त करने में लग जाए |

How to become an IAS officer IAS officer कैसे बनें IAS Officer Kaise Bane
How to become an IAS officer IAS officer कैसे बनें IAS Officer Kaise Bane

अगर आप IAS टॉप करने वाले छात्रों की कॉपी देखे तो आपको मालूम होगा की परीक्षा के मैन्स चरण में ही हिंदी माध्यम छात्रों का स्कोर कम है, अत: आपसे अनुरोध है कि लेखन क्षमता में सुधार करे व इसके साथ ही लिखने का खूब अभ्यास भी करे | इसी से आप अच्छे अंक प्राप्त कर पायेंगे और आप अपने आप को अंग्रेजी माध्यम के छात्रों से नीचा न समझे, आप खुद पर विश्वास जमाए रखे |

यदि आप यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से IAS बनना चाहते है तो आपको सूची में टॉप करना ही होगा | उसके लिए आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि, यह भारत की सभी कठिन परीक्षा होती है | इसलिए आईएएस टॉपर बनने के लिए आपको कठिन परिश्रम करने के साथ-साथ परीक्षा से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी होनी भी आवश्यक है क्योंकि, यदि आपको जब तक परीक्षा से सम्बंधित जानकारी नहीं प्राप्त होगी, तब तक आप इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाएंगे, जिससे आप IAS में टॉपर बनने से रुक सकते हैं |

इसलिए, इसके कुछ बुक लिस्ट दी गई जिसके अध्ययन से आप अच्छी तैयारी करके IAS में टॉपर बन सकते है | आपको टॉप करने के बाद अपने कैडर का चुनाव करने का मौका भी दिया जाएगा उससे पहले आपको ट्रेनिंग के LBSNAA भी जाना होगा |

IAS Topper कैसे बने? how to become an ias officer in hindi
IAS Topper कैसे बने? how to become an ias officer in hindi

आईएएस की तैयारी कैसे करे व टिप्स

  • परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको आईएएस सिलेबस का अध्ययन करना चाहिए |
  • इसके बाद आप आप यह निश्चय करे कि आपको कोचिंग की जरुरत है या नहीं ? यदि आपको लगता है कि आप स्वयं से नहीं कर पायेगे तो आप एक अच्छी UPSC तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन कर सकते है |
  • अब प्रथम चरण यही प्रीलिम की तैयारी के सब्जेक्ट के अनुसार अपना Preparation स्टार्ट करे जिसके साथ करंट अफेयर भी जारी रखे |
  • रोजाना अखबार समय निकलकर जरूर पढ़े या वो करंट अफेयर भी पढ़ सकते है जो IAS परीक्षा के लिए अच्छी वेबसाइट रोजाना पब्लिश करती है |
  • पहले चरण में आपको इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी व राजनीति विज्ञान लेना चाहिए जिससे आपको करंट अफेयर व अख़बार समझने में आसानी होगी |
  • बाकी के सब्जेक्ट आप बाद में भी तैयार कर सकते है जैसे हिस्ट्री, एनवायरनमेंट आदि |
  • ये भी पढ़े: IFS Officer कैसे बने पूरी जानकारी IFS Officer Kaise Bane?
  • एक बार सिलेबस समाप्त हो जाने के बाद आपको सबका रिवीजन करते रहना चाहिए व Mock Test ज्वाइन कर लेना चाहिए |
  • मुख्य परीक्षा के लिए करंट में चल रहे किसी भी मुद्दे पर आप निबंध लेखा का अभ्यास कर सकते है हिंदी भाषी अभियार्थी के लिए निबंध में अच्छे नम्बर लाना बेहद ही जरूरी है |
  • इंटरव्यू परीक्षा के लिए भी आप Mock Interview सेशन ज्वाइन कर सकते है |
IAS कैसे बने (IAS Kaise Bane) IAS की तैयारी कैसे करें
IAS कैसे बने (IAS Kaise Bane) IAS की तैयारी कैसे करें

ये भी पढ़े: लेखपाल कैसे बने? Lekhpal kaise bane पूरी जानकारी How to Become Lekhpal

आईएएस के लिए कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए ? 

आप UPSC (IAS) प्रीलिम्स व मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निम्न Book List की सहायता ले सकते है :-

1. एम. लक्ष्मीकांत (राजनीति)

यह ऐसी इकलौती पुस्तक है, जिसका अध्ययन करने से अभ्यर्थी आईएएस की आयोजित की जाने वाले परीक्षा में टॉपर आ सकता है | इस पुस्तक को अधिकतर वही अभ्यर्थी पढ़ने के लिए खरीदते हैं, जो IAS में टॉपर आने की इच्छा रखते है | वहीं अब इस पुस्तक को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और खासकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी खरीदते हैं |

2. इंडियन आर्ट एंड कल्चर – नितिन सिंघानिया

इस पुस्तक में भारतीय विरासत और संस्कृति के बारे में बताया गया है | इसलिए सभी अभ्यर्थी इस पुस्तक को भारतीय विरासत और संस्कृति के पूरे पाठ्यक्रम को समझने के लिए खरीद सकते है | इसमें ऐसे कई सवाल है, जिसका अध्यन करके अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है |

3. सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी  – गोह चेंग लेओंग

इस पुस्तक को वही अभ्यर्थी खरीदना चाहते है, जो UPSC IAS में टॉप आना चाहते है, इस किताब में अभ्यर्थियों को भूगोल पाठ्यक्रम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके UPSC प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में मददगार साबित होगी | इसलिए आप भी इस किताब का अध्ययन करके IAS की परीक्षा में अच्छी रैंक बना सकते है | इसके अलावा आप क्लास 6-12 से NCERT की कताबों से भी पढ़ाई कर सकते है |

IAS कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में आईएएस टॉपर बनने के लिए तैयारी कैसे करे ?
IAS कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में आईएएस टॉपर बनने के लिए तैयारी कैसे करे ?

4. ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल)

यह ऐसी किताब है जिसमें भारत के 94 विषयगत मानचित्रों के साथ 200 मानचित्र दिए गए है | जो अभ्यर्थी आईएएस की तैयारी कर रहें, उनके लिए यह किताब पढ़ना अनिवार्य है क्योंकि, इसके अध्यन से अभ्यर्थी काफी प्रश्न हल कर सकते है |

5. इंडियन इकोनॉमी – रमेश सिंह

इस किताब में कॉम्प्रेहेंसिव टेक्स्ट की पूरी जानकारी दी गई है | इसमें प्रत्येक विषय को विस्तृत रूप से शामिल किया गया है, जिसका अध्यन अभ्यर्थी आसानी से कर सकते है और IAS की परीक्षा में अच्छे नंबर क्रैक कर सकते है |

6. इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी)

इस किताब का अध्यन करके अभ्यर्थी सरकार की नीति और प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है क्योंकि, इसमें अभ्यर्थी सरकार की नीति और प्रदर्शन से सम्बंधित हर प्रकार जानकारी शामिल की गई है |

ये भी पढ़े: डीएसपी (DSP) कैसे बनें ?

7. इंडिया इयर बुक

यह किताब अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि, इस किताब में देश का पूरा करेंट अफेयर्स दिया गया है, जिसमें अभ्यर्थी को महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति, राज्य नीति, सार्वजनिक योजनाएं और जनसांख्यिकी, व्यापार, अर्थव्यवस्था और अन्य से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी |

आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने (IAS Officer In Hindi)
आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने (IAS Officer In Hindi)

8. ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया – राजीव अहीर के द्वारा (आधुनिक भारत)

यह किताब मुगल साम्राज्य के पतन और ईस्ट इंडिया कंपनी के उदय से संबंधित घटनाओं पर आधारित है | इस किताब से अभ्यर्थी देश में ब्रिटिश शासन के आगमन के बाद घटित हुई घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े: कलेक्टर कैसे बने हिंदी में Collector Kaise Bane How To Become a District Collector

यहाँ पर आपको IAS Topper बनने की जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप SenaBharti.in पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |

Tags: IAS Topper Kaise Bane? IAS Topper कैसे बने? how to become an ias officer in hindi आईएएस टॉपर कैसे बनें आईएएस (IAS) टॉपर कैसे बनें? आईएएस टॉपर बनने के लिए तैयारी कैसे करे ? आईएएस टॉपर बनने के लिए क्या करे? आईएएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता IAS Officer Kaise Bane in Hindi IAS Topper Kaise Bane IAS Topper कैसे बने? how to become an ias officer in hindi आईएएस टॉपर कैसे बनें IAS Topper कैसे बने? how to become an ias officer in hindi आईएएस टॉपर कैसे बनें

FAQ – आईएएस की तैयारी कैसे करे व टिप्स

Q. दसवीं में टॉपर कैसे बने?

Ans. 10th में टॉपर बनने के लिए बेहतरीन टिप्स
वर्ग में पढ़ाए जाने वाले हर विषय को ध्यान से पढ़ें
पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनाएं
साल की शुरुआत से ही पढ़ाई भी शुरू करें
अपनी हैंडराइटिंग को सुधारें
खुद का शॉर्ट नोट तैयार करें
वीक सब्जेक्ट पर विशेष ध्यान दें
ऑनलाइन वीडियोस के द्वारा टॉपिक को समझें

Q. आईएएस कैसे बन सकते हैं?

Ans. IAS कैसे बने – IAS Officer बनने के लिए क्या करें जानिए हिंदी में
12वीं जमात किसी भी सब्जेक्ट से पास करें
अपनी ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से पूरी करें
अब आप UPSC में आईएएस के लिए अप्लाई करें
UPSC में प्रीलिमिनरी एग्जाम को क्लियर करें
अब मेन्स एग्जाम को भी क्लियर करें
अब आपको इंटरव्यू भी क्लियर करना होगा

Q. टॉपर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans. टॉपर बनने के लिए आपको खुद को तैयार करना बहुत जरुरी हैं। जब आप खुद को तैयार कर लोगे तो सफलता आपके कदम छूने लगेगी जब आप खुद ये फैसला कर लोगे की आप सबसे बेहतर बन के दिखाओगे व उसके अनुरूप आप मेहनत भी करोगे। तो आप जो चाहो वो सब कर पाओगे सफलता पाने की सबसे बड़ी व एक ही कुंजी होती हैं, जिसे मेहनत कहते हैं।

Q. आईएएस कितने साल का कोर्स होता है?

Ans. सिविल सेवा की तैयारी के लिए कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। आप अपने ग्रेजुएशन के दिनों से ही इसकी तैयारी शुरू कर दे। इस परीक्षा की तैयारी की शुरूआत NCERT की किताबों का अध्ययन करने से करे। इसके अलावा सिविल सेवा परीक्षा का पूरा सिलेबस अपने साथ रखे और उसके अनुसार ही तैयारी करे।

Q. आईएएस बनने के लिए कितने पेपर देने पड़ते हैं?

Ans. Preliminary Exam क्लियर करें : अब जब आपने तैयारी अच्छे से कर ली है, तो यूपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के बाद आपको IAS का पहला चरण, जिसे प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) कहते है वह क्लियर करना होगा. इस परीक्षा में दो पेपर होते है जनरल एबिलिटी और सिविल सर्विस एप्टीटुड टेस्ट (CSAT).

Q. आईएएस बनने के लिए कितने नंबर लाने पड़ते हैं?

Ans. IAS banne ke liye kitne marks chahiye : अगर आपको आईएएस बनना है तो अगर हम मार्क्स की बात करें तो आपके तकरीबन मुख्य परीक्षा में 900 मार्क्स से अधिक आने चाहिए

Q. आईपीएस बनने के लिए कितना खर्च आता है?

Ans. अगर एक औसत खर्चे की बात की जाए तो कोचिंग का खर्च ₹20000 से लेकर लाखों रुपए तक हो सकती है।

Q. IAS का फॉर्म कब निकलता है 2024?

Ans. शेड्यूल के मुताबिक यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 मई 2024 को किया जाना है। वहीं, सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन (UPSC Civil Services Exam Notification) 15 फरवरी 2024 को जारी किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 05 March 2024 है।

Q. आईएएस की पहली पोस्टिंग क्या होती है?

Ans. आईएएस ऑफिसर की पोस्टिंग: आईएएस अधिकारी की पहली पोस्टिंग सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में मिलती है। इसके बाद उन्‍हें जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त के पोस्‍ट पर प्रमोशन मिलता है। केंद्र व राज्य सचिवालय के पदों पर IAS अधि कारियों की जरूरत होती है, जो PSU प्रमुख के रूप में काम करते हैं।

Q. IAS टॉपर कितने घंटे पढ़ाई करते हैं?

Ans. कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रतिदिन 15-16 घंटे अध्ययन करने का दावा करते हैं। और, कुछ ऐसे भी हैं जो एक दिन में सिर्फ 6-7 घंटे पढ़ाई करके परीक्षा पास करते हैं।

Q. यूपीएससी के टॉपर कैसे पढ़ते हैं?

Ans. चिंतनशील सोच: सिविल सेवाओं के लिए अध्ययन की प्रक्रिया के दौरान, आईएएस टॉपर्स एक चिंतनशील सोच विकसित करते हैं जो उन्हें एक समस्या की स्थिति में आगे के रास्ते की कल्पना करने में मदद करता है। विश्लेषणात्मक तर्क कौशल सेट आईएएस परीक्षा देते समय टॉपर को लीक से हटकर सोचने में भी मदद करता है।

Q. 1 महीने में टॉपर कैसे बने?

Ans. सबसे पहले एक रूटीन (Time Table) बनाए अगर आप लोग भी 10th और 12th का स्टूडेंट है आने वाले परीक्षा को लेकर तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाए ! समय सारणी ऐसा बनाना चाहिए जो प्रतिदिन फॉलो हो टाइम टेबल ऐसा होनी चाहिए जो कम से कम 6 से 7 घंटा पढ़ाई का रूटीन होना चाहिए !

Q. क्लास में सबसे तेज कैसे बने?

Ans. क्लास में ध्यान दे जो पढाया जाये -क्लास में टॉप करने के लिए टाइम टेबल बनाये -नोट्स बनाके पढाई करे अच्छे मार्क्स के लिए -एग्जाम शुरू होने से पहले पढाई शुरू करे -पढाई से ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहे

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here