रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं ? Raw Agent Kaise Bane?

19
276
Raw Agent Kaise Bane? How to Join RAW Indian RAW main Bharti kaise Ho
Raw Agent Kaise Bane? How to Join RAW Indian RAW main Bharti kaise Ho
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

विश्व के लगभग सभी देशों नें अपनें देश की सुरक्षा करने के लिए बहुत ही कड़े इंतजाम कर रखे है, इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी देशो की अपनी एक खुफिया एजेंसी (Secret Agency) होती है l

Table of Contents

Raw Agent Kaise Bane? रॉ एजेंट कैसे बनें ?

उन्ही खुफिया एजेंसी से देश से जुड़ी गुप्त जानकारियों को देश से बाहर जाने से रोका जाता हैं, और दूसरे देशों से ख़ुफ़िया जानकारी एकत्रित की जाती है l इन्ही प्रबंधो से देश में होनें वाले किसी भी तरह के हमले को समय से पहले ही रोक लिया जाता है, जिससे देश को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंच पाती है।

इसी तरह हमारे देश, भारत की खुफिया एजेंसी का नाम रॉ (RAW) है, जो हर समय सतर्क रहती है और देश की सुरक्षा करती है l इसलिए यदि आप भी RAW Agent बनने का मन बनाये हुए है, तो आप इस पूरे पेज को पढ़कर जान लीजिये कि, रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं, कितना सैलरी मिलता है व योग्यता क्या है आपको इस पेज इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

रॉ का फुल फॉर्म क्या होता है ?

RAW का full form “Research and Analysis Wing” होता है l इसे हिंदी में “अनुसंधान और विश्लेषण विंग” कहा जाता है l रॉ एजेंट भारत की अंतराष्ट्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी अथवा एक गुप्तचर संस्था कही जाती है, जिसे भारत के पडोसी देशों पर निगरानी रखनें के लिए और उनकी सभी ख़ुफ़िया जानकारियों को जानने के लिए किया गया था l ताकि इस खुफिया एजेंसी से भारत देश को अन्य देशो के हमलों से बचाया जा सकें l

वहीं, इस RAW को हिंदी में ‘अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध’ के नाम से भी जाना जाता है, और जो लोग इस एजेंसी में काम करते हैं उन लोगो को रॉ एजेंट कहा जाता है l इसका निर्माण चीन की जासूसी करने के लिए किया गया था, जो वर्ष 1968 में हुआ था, लेकिन आज के समय में RAW का भारतीय एकता और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है l

रॉ का इतिहास

RAW का गठन 21 सितंबर 1968 को भारत-चीन युद्ध और भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद किया गया था। क्योंकि उस युद्ध में भारत अच्छे से कार्य नही कर पायी थी, इसलिए जब श्रीमती इन्द्रागांधी की सरकार को भारत की सुरक्षा की चिंता हुई तब उन्होंने RAW Agency के जरूरत को महसूस किया। शायद आपको पता हो की RAW का अभी तक कानूनी दर्जा स्पष्ट नही है।

आपको ख़बरों में इसके बारे में बहुत ही कम सुनने को मिलता है जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी गुप्त संस्था है। RAW पर RTI दाखिल नही सकते, क्योंकि यह देश की सुरक्षा का सवाल है। रॉ अपनी रिपोर्ट सीधे प्रधानमंत्री को भेजती है।

RAW में शामिल होने वाले सभी एजेंट जानकारियों गुप्त रखते है। रॉ एजेंसी का कार्य मुख्य जानकारी इक्कठा करना, अंतकवाद को रोकना और गुप्त ऑपरेशनों को अंजाम देना होता है।

रॉ एजेंट कैसे बनें ? Raw Agent कैसे बने? How to Join RAW Indian RAW main Bharti kaise Ho
रॉ एजेंट कैसे बनें ? Raw Agent कैसे बने? How to Join RAW Indian RAW main Bharti kaise Ho

रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं?

यदि आपको भारतीय रॉ विभाग में शामिल होना है तो आप सबसे पहले रक्षा क्षेत्र या भारतीय सिविल सेवा विभाग में शामिल हो जाइये, क्योंकि, इसमें शामिल होनें के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती परीक्षा नहीं कराई जाती है l इसलिए इन विभागों में आयोजित की परीक्षाओं में सफल होने के बाद आपको एक इंटरव्यू देना रहता है l इसके बाद जब आप इंटरव्यू में सफलता हासिल कर लेंगे तो बाद में आपको रॉ विभाग में शामिल कर लिया जाएगा l

अगर आप RAW Agent बनना चाहते है तो इसके लिए Deputy Field Officer, Cabinet Secretariat और Government Of India में Form भर सकते है। इसके अलावा आप National Academy Of Administration की Entrance Exam देकर भी RAW में भर्ती हो सकते है यह Entrance Exam SSC द्वारा आयोजित की जाती है।

इसके अलावा सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे विद्यार्थी को भी रिसर्च एनालिसिस विंग के लिए चुना जाता है। सिविल सर्विस का कोर्स खत्म होते ही RAW की टीम कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए इस संस्था में आती है और कुछ मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychologist Test) के बाद उम्मीदवार को दो साल की ट्रेनिंग के लिए रखा जाता है और परफॉरमेंस को जाँचने के बाद RAW का हिस्सा बनाया जाता है।

हमे बहुत से उपयोगकर्ताओं के प्रश्न मिले कि Raw Me Kaise Jaye या रॉ ज्वाइन का करने के लिए कौन सा रास्ता अपनाना होगा या कौन सी परीक्षा देनी होगी, तो चलिए आगे जानते है इसकी पूरी जानकारी।

रॉ एजेंट का काम क्या होता है?

एक रॉ एजेंट काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है ये भारत के आसपास के देशों में राजनीतिक और सैन्य विकास की निगरानी करने एवं अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार है। जिनमें से कुछ उद्देश्य इस प्रकार है –

  • विदेशी खुफिया जानकारी इकट्ठा करना।
  • आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करना।
  • देश में होने वाले आंतरिक एवं बाहरी आक्रमण को विफल करना।
  • काउंटर-प्रसार करना।
  • देश में नीति निर्माताओं को सलाह देना।
  • देश के परमाणु कार्यक्रम को सुरक्षित करना।

राष्ट्रीय स्तर की सेवा में गुप्त एजेंट के रूप में मुख्य रूप से रक्षा और सुरक्षा के दौरान धिक समय के लिए, आईपीएस अधिकारियों, केंद्रीय खुफिया अधिकारी, सीआईडी अधिकारियों के रूप में कार्यरत हों l

रॉ विभाग में मुख्य रूप से सिविल सेवा विभाग या पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को उनके कार्य और बुधिमत्ता के आधार पर ही चयन किया जाता है l वर्तमान समय में रॉ विभाग  के चयन के लिए अभ्यर्थियों के पास इस तरह का नॉलेज होना बहुत जरूरी है l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

RAW main Bharti kaise Ho How to join Raw Intelligence
RAW main Bharti kaise Ho How to join Raw Intelligence

RAW Agent विशेष शिक्षा या स्किल

  • कंप्यूटर हैकिंग
  • विशेष कार्य कौशल
  • इंटरनेट में गति और अनस्टारिंग आदि में निपुणता

आयु सीमा (RAW Agent Age Limit)

इस पद में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम और अधिकतम सीमा की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि रॉ एजेंट बनने के लिए आपके पास तर्कशक्ति होना जरूरी है l

शैक्षणिक योग्यता (RAW Agent Educational Qualification)

इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/ स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर चुका हो l

भारत में रॉ एजेंट बनने के लिए योग्यता

रॉ ख़ुफ़िया एजेंसी में एजेंट बनने के लिए आप के पास हमारे द्वारा नीचे बताई गयी योग्यता (RAW Agent Qualification) होनी चाहिये, तभी आप RAW Agent बनने के लिए आवेदन कर सकते है –

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिये।
  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिये।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर ऑपरेशन और कंप्यूटर भाषा का ज्ञान होना चाहिये।
  • आवेदक का किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नही होना चाहिये।
  • उम्मीदवार को किसी भी तरह के नशे की आदत न हो।
  • आवेदक अवैवाहित होना चाहिये।
  • उम्मीदवार शारीरिक ओर मानसिक रूप से फिट होना चाहिये।

RAW Agent वैवाहिक स्थिति

आवेदक को अविवाहित होना अनिवार्य है l

सैलरी (RAW Agent Salary)

इसमें कोई स्थाई सैलरी नहीं होती है, इसमें आपको महीने में से लाख रुपये तक वेतन के रूप में दिए जाते है l

रॉ एजेंट की सैलरी लगभग 1.3 लाख रूपये प्रति महीने हो सकती है तथा जिसमें किसी भी देश में या किसी भी जगह पर रेस्कू ऑपरेशन करने का पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाता है। ख़ुफ़िया एजेंसी होने के कारण इसमें बहुत जोखिम होते है, लेकिन इसमें काम करने वाले एजेंट को अच्छा वेतन मिलता है। रॉ एजेंट की नौकरी स्थायी नहीं होती है क्योंकि रॉ एजेंसी में काम करने वाले एजेंट का नाम गुप्त रहता है क्योंकि यह देश की सुरक्षा का सवाल होता है।

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

चयन प्रक्रिया (RAW Agent Selection Process)

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, मेडिकल परिक्षण तीन प्रक्रियाओ के अंतर्गत किया जाएगा l

रॉ एजेंट बनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

1. यदि आपका पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है और आप रॉ एजेंट बनने के लिए आवेदन करते हैं तो आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है l

2. आवेदकों को ड्रग परीक्षण का सामना करना पड़ता है, और साथ ही वो किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों का सेवन न करते हों l

3. इस पद पर नौकरी करने वाले अधिकाँश एजेंटों को विदेशों की यात्रा करनी पड़ जाती है l

4. रॉ में नौकरी करने के लिए आपके पास ऐसा कुछ करने का हुनर होना चाहिए जो दूसरे में जल्दी न पाया जाए l

RAW Agent आवेदन की जानकारी  

अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW) की किसी प्रकार वेबसाइट नहीं बनाई गई है, इसलिए सरलता पूर्वक उनका एजेंट बनना मामूली काम नहीं है, हालांकि, वहीं, उप क्षेत्र अधिकारी, कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार के रूप में जारी की गई नौकरियों को आर एंड ए डब्लू के लिए भर्ती रूप में कहा गया है l

RAW में सीधा नियुक्तिया कैसे होती है ?

रॉ एजेंट कैसे बनें ? : आप रॉ में नियुक्ति प्डिप्टी फील्ड ऑफिसर, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के फॉर्म के माध्यम से प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही आप नेशनल अकादमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन से एग्जाम देकर भी अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध से शामिल होने के लिए कामयाबी हासिल कर सकते है, वहीं इसके अंतर्गत होनें वाली सभी परीक्षाएं एसएससी द्वारा आयोजित की जाती है l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

सिविल सर्विसेज की परीक्षा के द्वारा

अत्याधिक टैलेंटड अभ्यर्थियों को चयनित करने के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस नें एक नया प्रोग्राम बनाया है l वहीं जो अभ्यर्थी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन से सिविल सर्विसेज की पढ़ाई करने में लगे हुए उन अभ्यर्थियों का भी रॉ में चयन कर लिया जाता है, इसके बाद जब उनका पाठ्यक्रम का समापन हो जाता है तो फिर RAW की टीम कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए संस्था में बुलाई जाती है, जिसके बाद पहले तो उस टीम का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जाता है और फिर बाद में कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त कर लिया जाता है, इसके लिए ट्रेनिंग केवल एक साल तक कराई जाती है l इसके ट्रेनिंग में सफल हुए अभ्यर्थियों को ही RAW में शामिल कर लिया जाता है l

डिफेन्स के माध्यम से दाखिला 

कुछ अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में सफलता हासिल नहीं कर पाते है तो वो अभ्यर्थी डिफेन्स सर्विसेज के माध्यम से RAW में आसानी प्रवेश लेने में कामयाब हो सकते है l

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के माध्यम से

इंटेलिजेंस ब्यूरो में SA या ACIO की सीधे भर्ती का आयोजन किया जाता है, जिससे आप RAW में प्रवेश लेने के लिए सफल हो सकते है l

RAW Kaise Join Kare (How to Join RAW India)

Raw Agent कैसे बने? : अगर आप सिविल सर्विस की परीक्षा क्लियर नही कर पा रहे है तो आपके लिए रक्षा सेवा (Defence Service) के द्वारा भी RAW Agent बनने का रास्ता मौजूद है। आप Armed Forces या Civil Service में कुछ साल नौकरी करने के बाद RAW के लिए कोशिश कर सकते है। इसके अलावा आप IB (Intelligence Bureau) के द्वारा भी RAW में जा सकते है।

IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) में SA या ACIO के लिए सीधी भर्ती होती है। रॉ में भर्ती होने का कोई भी सीधा तरीका नही है। इसका सबसे सीधा और अच्छा तरीका UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा क्लियर कर, IPS या IFS पद पर कार्यरत हो जाये। RAW में IPS (Indian Police Service) या आर्म्ड फोर्सेज के अधिकारी ही नियुक्त किये जाते है।

शुरुआत में रॉ एजेंट को कुछ बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे विदेशी भाषा से लेकर कुछ ख़ुफ़िया एजेंसी जैसे- ISI (Inter Service Intelligence), मोसाद, CIA (Central Intelligence Agency) आदि द्वारा चलाये गये अभियानों के बारे में बताया जाता है।

इसके अलावा ट्रेनिंग में स्पेस प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय और आर्थिक सूचना, ऊर्जा सुरक्षा और वैज्ञानिक सूचना से अवगत कराया जाता है।

यदि आप Indian RAW Agency Official Website सर्च कर रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि RAW के लिए कोई ऑफिसियल वेबसाइट नही है।

RAW India Recruitment 2022

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि, RAW के लिए कोई विशेष परीक्षा नहीं होती है और ना ही RAW में भर्ती होने का कोई भी सीधा तरीका है। इसमें आप Defense Forces, IB या UPSC एग्जाम आदि द्वारा किसी भी अच्छी पोस्ट जैसे- IPS या IFS पद पर कार्यरत हो सकते है और जब अधिकारीयों द्वारा कैंपस में RAW के लिए भर्ती की जाएगी, तब आप इसमें भाग ले सकते है। अगर आपके भाग्य ने साथ दिया या आपने अच्छा परफॉर्म किया तो हो सकता है की आप इसमें सिलेक्ट हो जाये।

यहाँ पर हमने आपको रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं ? सैलरी, योग्यता, रॉ का फुल फॉर्म क्या होता है ? इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है l इसलिए इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप SenaBharti.in पर विजिट कर सकते है l यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है l

FAQ – रॉ (RAW) बनने से जुड़े अक्सर पूछे जाने प्रश्न (FAQs)

Q. RAW की फुल फॉर्म क्या है?

Ans. रॉ का फुल फॉर्म – “Research and Analysis Wing” होता है जिसे हिंदी में “अनुसंधान और विश्लेषण विंग” कहा जाता है।

Q. क्या मैं 10वीं के बाद रॉ में शामिल हो सकता हूं?

Ans. जी नहीं, कोई भी व्यक्ति 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद RAW में शामिल नहीं हो सकता है, क्योंकि इसके लिए भर्ती एवं चयन प्रक्रिया काफी कठिन और लम्बी है। रॉ एजेंट कैसे बनें ? Raw Agent कैसे बने?

Q. RAW एजेंट योग्यता क्या है?

Ans. रॉ एजेंट बनने के लिए उम्मीदवारों को सिविल सर्विस या आर्म्ड फोर्सेज में 20 साल का अनुभव होना चाहिए। अन्य मानदंड में उम्मीदवार का देश का नागरिक होना शामिल है। साथ ही उम्मीदवार का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए और वह नशे का आदी नहीं होना चाहिए।

Q. क्या मैं 12th बाद रॉ में शामिल हो सकता हूँ?

Ans. 12वीं पास करने के तुरंत बाद RAW में शामिल होना आसान नहीं है। रॉ में शामिल इतना सरल नहीं है जितना लगता है, क्योंकि इसके लिए कोई सीधी एंट्रेंस एग्जाम नहीं है। रॉ में केवल डिफेंस फोर्सेज, इंटेलिजेंस ब्यूरो, UPSC या फिर सशस्त्र बलों में शामिल होकर ही जा सकते है।

Q. RAW Agent की सैलरी कितनी होती है?

Ans. Raw agent की salary 1.3 लाख प्रतिमाह होती है। हालांकि प्रत्येक देश में रॉ एजेंट की सैलरी अलग होती है। यदि हम भारत की बात करें तो भारत में एक एजेंट 1.3 लाख प्रतिमाह सैलरी के रूप में प्राप्त करता है। यह सैलरी भारत सरकार के द्वारा ही दी जाती है।

Q. रॉ का मुख्यालय कहाँ है?

Ans. नई दिल्ली भारत की राजधानी है। यह भारत सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के केंद्र के रूप में कार्य करती है। नई दिल्ली दिल्ली महानगर के भीतर स्थित है, और यह दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र के ग्यारह ज़िलों में से एक है। भारत पर अंग्रेज शासनकाल के दौरान सन् 1911 तक भारत की राजधानी कलकत्ता था।

Q. रॉ की स्थापना कब हुई?

Ans. 21 सितंबर 1968 रॉ एजेंट कैसे बनें ? Raw Agent कैसे बने?

Q. भारत की गुप्तचर एजेंसी कौन कौन सी है?

Ans. सही उत्तर आईबी और रॉ है। आईबी का अर्थ इंटेलिजेंस ब्यूरो है। रॉ का अर्थ रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ऑफ इंडिया है। दोनों एजेंसियां क्रमशः हमारे देश की आंतरिक और बाहरी खुफिया एजेंसियां हैं।

Q. भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी कौन सी है?

Ans. रिसर्च ऐंड अनैलिसिस विंग (रॉ)
इसके नतीजे में 1968 में रॉ का गठन हुआ जिसका उस समय नाम फॉरन इंटेलिजेंस था। रॉ को दुनिया की बेहतरीन खुफिया एजेंसियों में एक माना जाता है।

Q. रॉ एजेंट क्या होता है?

Ans. रिसर्च एनालिसिस विंग (RAW) भारत की एक गुप्तचर संस्था है जिसका गठन भारत के पडोसी देशों पर निगरानी रखनें एवं देश की सुरक्षा से जुडी सभी ख़ुफ़िया जानकारियों का पता लगाने के लिए किया गया है, ताकि भारत देश को अन्य देशों के हमलों से बचाया जा सकें।

Q. चीन की गुप्तचर एजेंसी का क्या नाम है?

Ans. चीन की गुप्तचर संस्था MSS है। MSS Full Form (Ministry of State Security) एवं इसका हिंदी अर्थ (राज्य सुरक्षा मंत्रालय) है। Raw Agent कैसे बने?

Q. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

Ans. 1950 में पूरे पाकिस्तान की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का जिम्मा आईएसआई को सौंप दिया गया। इसमें सेना के तीनों अंगों के अधिकारी मिलकर आईएसआई के लिए काम करते हैं। पूर्व में इसका मुख्यालय रावलपिंडी में था और इसे “इंटेलीजेंस ब्यूरों” के नाम से जाना जाता था।

Q. अमेरिका की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

Ans. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसीअमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा अभिकरण ( एनएसए ; NSA ) संयुक्त राज्य अमेरिका की केन्द्रीय गुप्तचर अभिकरण है।

Q. रूस की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

Ans. रूस की केजीबी (KGB) l Raw Agent Kaise Bane? रॉ एजेंट कैसे बनें ?

Q. दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसी कौन सी है?

Ans. मोसाद की गिनती दुनिया की सबसे सबसे तेज तर्रार और खतरनाक खुफिया एजेंसी के तौर की जाती है और ऐसा कहा जाता है कि अपने दुश्‍मनों को तबाह करने के लिए यह किसी भी हद तक जा सकती है। इसके एजेंट्स दुनियाभर में फैले हैं, जो अपने लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं।

Q. विश्व का सबसे पुराना खुफिया ब्यूरो कौन सा है?

Ans. सबसे पुरानी खुफिया एजेंसियों में से एक MI6 की स्थापना 1909 में की गई थी. MI6 ज्वाइंट इंटेलिजेंस, डिफेंस, सरकार के साथ जानकारी साझा करने जैसे काम करती है l

Tags: रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं ? Raw Agent Kaise Bane? रॉ एजेंट कैसे बनें ? Raw Agent कैसे बने? How to Join RAW Indian RAW main Bharti kaise Ho How to join Raw Intelligence रॉ का फुल फॉर्म क्या होता है ? How to Become a RAW Agent With Full Information? RAW एजेंट कैसे बनें Raw agent eligibility criteria Raw Agent Kaise Bane रॉ एजेंट कैसे बनें ? Raw Agent कैसे बने? रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं How to Become a RAW Agent Raw Agent Kaise Bane रॉ एजेंट कैसे बनें ? Raw Agent कैसे बने? रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं How to Become a RAW Agent

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

19 COMMENTS

  1. Ma kahati hai ki beta kuchh bhi karna to apni bharat mata ke liye karna kabhi bhi koe bhi aafat aye to kabhi bhi nhi gbrana nhi hai usaka dat ke mukabala karna mai apni mata ki yhi bat ko seyar kar rha hu ( jay hind jay bharat )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here