क्या सेना नौकरी ख़राब है? TOP 3 Reasons for taking Premature Retirement from Indian Army

0
99
Premature Retirement from Indian Army premature retirement Army exploitation
Premature Retirement from Indian Army premature retirement Army exploitation
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

TOP 3 Reasons for taking Premature Retirement from Indian Army आखिर क्यों कुछ युवा छोड़ रहें हैं ? क्या सेना नौकरी ख़राब है?: दोस्तों जहाँ देश के लाखों युवा बेरोजार हैं और नौकरी पाने के लिए दर दर भटक रहें हैं, वहीँ पिछले कुछ सालों में यह देखने आया है कि कुछ युवा सेना की नौकरी में तय समय से पहले ही रिटायर होने का विकल्प चुन रहे हैं, और वे इस क्षेत्र में करियर के लिए उतने उत्सुक नहीं है जितने की पहले हुआ करते थेl

TOP 3 Reasons for taking Premature Retirement from Indian Army

दोस्तों दरअसल कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ (BSF) जैसे अर्धसैनिक बलों में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले जवानों का आंकड़ा जारी किया था। जिसके मुताबिक पिछले एक दशक में 81,000 से ज्यादा जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement) यानि इस्तीफे का रास्ता चुना है, और अकेले 2017 में ही 11,000 से ज्यादा जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का रास्ता अपनाया था।

दोस्तों जहां एक तरफ देश में बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है! वहीं सेना में शामिल कुछ युवा ऐसा कदम क्यों उठा रहे हैंl यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब भारतीय सेना सहित कई विशेषज्ञ करियर काउंसलर भी तलाश कर रहे हैं! तो दोस्तों आइए आज हम जानते हैं की आखिर वे कौन से तीन प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से युवाओं को सेना में नौकरी करना रास नहीं आ रहा है?

Army exploitation – Army Premature Retirement

दोस्तों हालाँकि गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों से अलग होने वाले जवानों को लेकर कारण नहीं बताया है, लेकिन इन बलों द्वारा किए गए आंतरिक विश्लेषण में इसके 3 मुख्य कारण सामने आये हैं –

Reason 1 – Personal or Health Issues

पहला है की कई जवान निजी या पारिवारिक मसलों के कारण सेना से समय पूर्व ही रिटायर होने का विकल्प चुन लेते हैंl जबकि कई जवान स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते इस विकल्प को चुन रहे हैं l

Reason 2 – Different Career Choice or Interests

अपने परिवार की परंपरा को निभाने या फिर पारिवारिक दबाव के कारण भी सेना में भर्ती हो जाते हैंl लेकिन वास्तव में उनकी रुचि किसी और क्षेत्र में होती है और फिर बेहतर करियर विकल्प के चलते वे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या इस्तीफा का रास्ता चुनते हैं।

Reason 3 – Issues with Seniors/Officers

आखिरी कारण जो सुन ने में आया है की कुछ जवानों द्वारा सेना की नौकरी छोड़ने की एक वजह उनकी अपने अधिकारियों से बढ़ती खटास को माना जा रहा है l

Army Premature Retirement : दोस्तों हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए सेना भी अपने स्तर पर काम कर रही हैl लेकिन देश के युवाओं को सेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी हैl दोस्तों आपको बता दें की सेना का प्रशिक्षण भले ही अनुशासित और बेहद कठिन हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है की सेना नौकरी एक शानदार करियर के साथ साथ युवाओं को एक बेहतर भविष्य भी प्रदान करती है l

सेना के तीनों अंगों में युवाओं के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है और हर वर्ष लाखों नौजवान भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए फॉर्म भरते हैं, मगर दोस्तों उनमें से कुछ खुशनसीब युवाओं का ही सेना में चयन हो पाता है! क्योंकि किसी के लिए भी सेना में काम करना बड़े गर्व की बात होती है, और इसके जरिये हमें अपनी मातृभूमि एवं देश सेवा करने का एक सुनहरा मौका मिलता है l

दोस्तों आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट कर के जरूर बताएं! साथ ही जो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने सारे दोस्तों में शेयर जरूर कीजियेगा और साथ ही हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें, ताकि आपको सेना भर्ती से जुडी सभी जानकारी सबसे पहले मिल मिलती रहे! आपका बहुत बहुत शुक्रिया l

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

Tags- Army exploitation, Army premature retirement, premature retirement, army retirement policy, is defence a good career, Indian army as a career option, Indian Army benefits, Disadvantages of joining Indian Army retirement gratuity for defence personnel Indian army retirement benefits Indian army rank wise pension minimum service for pension in Indian army subedar pension in Indian army 2022 Indian army retirement benefits calculator Indian army disability pension chart Indian army family pension chart

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here