ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने? Gram Vikas Adhikari Kaise bane?

0
79
Gram Vikas Adhikari Kaise bane? ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने? VDO Officer Kaise Bane
Gram Vikas Adhikari Kaise bane? ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने? VDO Officer Kaise Bane
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

Gram Vikas Adhikari Kaise bane : भारत सरकार और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय का गठन किया गया है, ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए यह मंत्रालय उत्तरदायी है, इस मंत्रालय के अंतर्गत ही ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का पद आता है इसी पद के रूप में वह ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भी कार्य करता है, जो कि एक अराजपत्रित पद है l इस पद पर रहते हुए व्यक्ति को ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गाँव के विकास से सम्बन्धित कार्य करने होते है l पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर प्रशासनिक कार्य हेतु ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति की जाती है l

Table of Contents

Gram Vikas Adhikari Kaise bane

एक ग्राम पंचायत सचिव के अधीन एक से ज्यादा ग्राम पंचायत हो सकती है, जिससे उस पर कार्य का बोझ उसी प्रकार बढ़ जाता है l राज्य सरकार द्वारा समय समय पर इनकी नियुक्ति राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाती है l आगे हम इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) क्या होता है ?

यह ग्राम पंचायत मुखिया या प्रधान का सचिव अथवा सेकेट्री होता है जिसकी नियुक्ति राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधीन एक सरकारी पद पर होती है l राज्य के अनुसार इन्हें ग्राम पंचायत सचिव या ग्राम विकास अधिकारी के रूप में जाना जाता है l ग्राम विकास अधिकारी को अंग्रेजी में विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर कहते है l यह एक ग़ैर राजपत्रित सरकारी पद होता है जिसे पूर्व में ग्राम सेवक के नाम से भी जाना था लेकिन आज के युग में इसे Gram Vikas Adhikari या ग्राम विकास अधिकारी के नाम से ही जाना जाता है l

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने ?

यदि आप ग्राम विकास अधिकारी बनकर ग्राम स्तर पर बदलाव लाना चाहते है तो आपको निम् बिन्दुओ पर अपने आपको योग्य साबित करना होता है :–

ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता

ग्राम विकास अधिकारी की योग्यता कुछ इस प्रकार है:

  • ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच मे होनी चाहिए.
  • Graduation कम्पलीट होना चाहिए एवं ccc सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • अभिवावक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • उमीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • उस व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह का मुकदमा न चल रहा हो.
  • Vdo बनने वाले व्यक्ति की किसी भी अपराधिक गतिविधि में कोई इन्वोल्मेंट नहीं होना चाहिए.

ग्राम विकास अधिकारी का योग्यता (VDO QUALIFICATION)

ग्राम विकास अधिकारी के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है l इसके साथ ही NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त सीसीसी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है l

यह भी पढ़े : CISF Constable कैसे बने?

ग्राम विकास अधिकारी का आयु सीमा (VDO AGE LIMIT)

ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए l आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है l

ग्राम विकास अधिकारी का वेतन कितना होता है ? [VDO Salary]

एक ग्राम विकास अधिकारी का वेतन 5,200 – 20,200/- रुपये होता है, इसका ग्रेड पे 2000 रुपये है l इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है जैसे फील्ड वर्क के लिए पेट्रोल का भुगतान l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

ग्राम विकास अधिकारी के कार्य 

ग्राम विकास अधिकारी के कार्य निम्नलिखित है जो इस प्रकार है.

  • गाँव में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर वेशेष ध्यान देता है.
  • यह गाँव में होने वाली जन्म, म्रत्यु, विवाह एवं भूमि से सबंधित दस्ताबेजो का रख रखाव करते है.
  • किसानो को खाद भंडार से सबंधित सामग्री प्रदान करवाते है.
  • यह छोटे उधोग, क्रषि सबंधित कार्य, और वाणिज्य के विकास में सहायता करता है.
  • VDO के अंतर्गत आने वाले अधिनियम के अनुसार यह सभी कामो पर ध्यान रखता है.
  • VDO ग्राम पंचायत का वार्षिक वजट बनाकर जिला परिषद में प्रस्तुत करता है.
  • यह गांव में भूमि सुधार, भू-संरक्षण, लघु सिंचाई, पशुपालन, क्रषि सबंधित काम आदि जिला परिषद् के आदेश पर VDO करता है.

ग्रामसभा का जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान होता है और प्रशासन का प्रतिनिधि ग्राम विकास अधिकारी होता है, यह दोनों मिल कर ग्राम के विकास की योजना तैयार करते है, जिसमें की आम ग्रामीणों की राय भी शामिल होती है l ग्राम प्रधान गाँव के विकास के लिए गाँव की आवश्यकताओं को ग्राम विकास अधिकारी के समक्ष रखता है, इन आवश्यकताओं की वास्तविक रूप से परीक्षण और उस पर अपने विचारों को सम्मिलित करते हुए प्रशासनिक सुविधा और वित्तीय लाभ ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा प्रदान किया जाता है l

इसे भी पढ़ेCISF कैसे ज्वाइन करे? CISF की तैयारी कैसे करें?

वीडीओ (VDO) परीक्षा में कितने चरण (Stage) होते है ?

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के द्वारा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा के तीन चरण है-

  • लिखित परीक्षा (WRITTEN EXAM)
  • साक्षात्कार (INTERVIEW)
  • शारीरिक योग्यता (PHYSICAL FITNESS)

इन तीनों चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थी को Gram Vikas Adhikari के पद पर चयनित किया जाता है l

ग्राम विकास अधिकारी का लिखित परीक्षा (Written Exam)

ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा तीन चरणों में होती है l प्रारंभिक चरण में लिखित परीक्षा होती है, इसकी तैयारी करने के लिए आपको इसके पैटर्न को सही ढंग से समझना होगा l इसके बाद आपको अपनी तैयारी शुरू करनी होगी l

VDO परीक्षा पैटर्न (Written Exam Pattern)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
हिंदी लेखन क्षमता50100
सामान्य बुद्धि परीक्षण50100
सामान्य जागरूकता50100

नोट: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) किया जाता है l

यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें ?

Gram Vikas Adhikari Ka Syllabus

VDO का Syllabus कुछ इस प्रकार है

  • सामाजिक विषय (Social Subjects) में राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय एवं राज्य से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है.
  • भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास (Agriculture and Economic Development with special reference to India and Rajasthan)
  • इतिहास और संस्कृति (History and Culture Resources) में जनजातियो और उनकी अर्थव्यवस्था, भाषा, धार्मिक संस्थान, नृत्य, त्यौहार, वस्त्र, एवं आभूषण के बारे में पूछा जाता है.
  • कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान(Level Basic Knowledge of Computers)
  • साधारण मानसिक योग्यता (Mental Ability).
  • तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता (Reasoning and Analytical Ability).
  • भूगोल और प्राकृतिक संसाधन (Geography and Natural Resources).
  • अंग्रेजी (English ), हिंदी (Hindi), गणित (Mathematics) में आपको दसवी कक्षा तक की नॉलेज होना चाहिए.
  • राज्य,जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर प्रश्न पूछे जाते है.

ग्राम विकास अधिकारी का साक्षात्कार (INTERVIEW)

लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा l इसमें भाग लेने से पूर्व आपको मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार होना होगा l आप इंटरनेट के माध्यम से पूर्व में आयोजित होने वाले प्रश्नों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है l कई कोचिंग संस्थान डेमों साक्षात्कार का आयोजन करते है, जिसके माध्यम से आप साक्षात्कार की तैयारी अच्छी कर सकते है l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

ग्राम विकास अधिकारी का शारीरिक योग्यता (PHYSICAL FITNESS)

शारीरिक योग्यता में आपको अपने शरीर को स्वस्थ रखना होगा, इसके लिए आपको सुबह जल्दी उठ कर व्यायाम करना चाहिए इसके साथ ही यदि आप सुबह के समय दौड़ लगाते है, तो आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ बना रहेगा l आप इस प्रकार से शारीरिक योग्यता की परीक्षा में सफल हो सकते है l तीनों चरण उत्तीर्ण करने के बाद ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पद पर चयनित हो सकते है l

इसे भी पढ़ें: 10th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करे ?

ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने

ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आपके 12वी मे 60% से ज्यादा मार्क्स आने चाहिए उसके साथ ही सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. एवं VDO के लिए सरकार हर साल vacancy निकलती है, जिसके लिए आपको कुछ प्रोसेस से गुजरना होता है. जो इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपको online फॉर्म भरना होता है.
  • Written exam
  • Interview
  • Physical fitness test

written exam, Interview, Physical Fitness test देने के बाद यदि आप इन सभी परीक्षा में पास होते है तो आपको ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाता है.

VDO Ki Taiyari Kaise Kare?

आप इस प्रकार से तैयारी कर सकते है :-

विषय के बेसिक को समझना

आपको हिंदी, सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य जागरूकता इन तीनों विषयों के बेसिक को समझना होगा l इसके बाद आपको इससे सम्बंधित प्रश्नों का अध्ययन करना होगा l

समय सारणी

अच्छी तैयारी करने के लिए आपको एक समय सारणी बनानी होगी l इस समय सारणी में आपको सभी विषयों को बराबर समय देना होगा l आप जिस विषय में अधिक कमजोर है, उसमे आप अधिक समय दे सकते है l

पिछले प्रश्न पत्रों को हल करना

तैयारी करने में आपको पूर्व में आयोजित होने परीक्षाओं के प्रश्न पत्र को हल करना होगा l इसके हल करने से आपको परीक्षा के स्तर को समझने में आसानी होगी l

इसे भी पढ़ें: How to Join Indian Army ?

इंटरनेट का प्रयोग

तैयारी करने में आपको इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए जिससे आपको न समझ में आने वाले टॉपिकों को समझने में आसानी होगी l आप यूट्यूब का यूज कर सकते है, इससे आप ऑनलाइन कोचिंग का लाभ भी उठा सकते है l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

ग्राम विकास अधिकारी का तैयारी का स्तर चेक करे

आपको समय-समय पर अपनी तैयारी का स्तर चेक करते रहना चाहिए, इसके लिए आप मॉडल पेपर को हल कर सकते है l कई वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाता है, आप इसमें भाग लेकर अपनी तैयारी की जाँच कर सकते है l इस प्रकार से आप अच्छी तैयारी कर सकते है l

FAQs – VDO कैसे बने से सम्बंधित

Q. Vdo Kya Hai

Ans. VDO ग्रामीण विकास मंत्रालय में आने वाला एक सरकारी पद होता है.

Q. VDO की तनखा

Ans. VDO की तनखा 5200 से 20200 तक हो सकती है.

Q. VDO Age Limit

Ans. VDO बनने की उम्र 18 से 40 के बिच होना चाहिए.

Q. VDO Ki Training

Ans. उमीदवार के तीनो exam पास करने के बाद उसे 6 महीने की Training दी जाती है.

Q. Gram Vikas Adhikari Ki Salary

Ans. भारत में ग्रामीण विकास अधिकारी का वेतन ₹ 1.4 लाख से ₹ 5.7 लाख के बीच है और औसत वार्षिक वेतन ₹ 3.0 लाख है

Q. Vdo Ka Full Form ?

Ans. Vdo का फुल फॉर्म Village Development Officer होता है.

Q. ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है ?

Ans. Vdo (Village Development Officer) होता है इसे हिंदी मे ग्राम विकास अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है यह सरकार द्वारा निर्मित योजनायें जैसे की जो योजनाए सरकार गाव के हित में और उनके विकास के लिए बनाते है उसे लागु करवाने एवं उसमे ज़रूरत पड़ने पर बदलाव करवाने का काम करता है VDO के अन्दर 2 से 3 गांव आते है. और कुछ महीनो बाद गावो की संख्या बढ़ा दी जाती है.

Q. Vdo Kya Hota Hai ?

Ans. ग्राम विकास अधिकारी एक ऐसा अधिकारी होता है जिसका काम ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि की सुविधा को लोगों तक पहुचना है. ग्राम विकास अधिकारी का कार्य ग्राम में रहने वाले लोगों को सुविधा दिलवाना होता है जिस में वह ग्राम हित में जारी की गई योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को देता है और फिर उन्हें उन योजनाओ से लाभ कैसे ले बताता है.

जिसके बाद अगर किसी ग्राम वासी को योजना का लाभ लेने में समस्या हो रही है तो उसकी मदद करने की जिम्मेदारी भी ग्राम विकास अधिकारी की होती है.

Q. Vdo Kon Hota Hai ?

Ans. Vdo एक सरकारी कर्मचारी होता है. Vdo को ग्राम पंचायत के कामो को करवाने और उसका निरीक्षण करने के लिए रखा जाता है.

जब भी किसी गाँव में कोई समस्या आती है, जैसे की लोगों की फसल ख़राब हो जाये या गांव में कोई बीमारी फ़ैल हो, पानी, बिजली, सड़कों आदि से जुडी कोई भी समस्या लोगों को आती है तो ग्राम विकास अधिकारी का कार्य उन समस्यों को जानना और ग्राम सरपंच को उस समस्या से अवगत कराना होता है .
ठीक इसी के साथ ग्राम वासियों को उस समस्या से समाधान दिलवाने में भी ग्राम विकास अधिकारी का काम होता है.

अगर आपको हमारी यह ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है और Vdo Kya Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.

Tags: Gram Vikas Adhikari Kaise bane? ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने?, VDO Officer Kaise Bane, ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने?, ग्राम विकास अधिकारी बनने का पूरा प्रोसेस क्या है, gram vikas adhikari vdo kaise bane, ग्राम विकास अधिकारी VDO कैसे बने, Gram Vikas Adhikari Kon hota hai, ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने?

VDO kya hota hai, ग्राम विकास अधिकारी लिस्ट ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता ग्राम विकास अधिकारी लेटेस्ट न्यूज़ today ग्राम विकास अधिकारी का कार्य ग्राम विकास अधिकारी Salary ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस ग्राम विकास अधिकारी लिस्ट ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता ग्राम विकास अधिकारी लेटेस्ट न्यूज़ today ग्राम विकास अधिकारी का कार्य ग्राम विकास अधिकारी Salary ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here