बैंक पीओ कैसे बने? Bank PO Kaise Bante Hai?

0
172
Bank PO Kaise Bante Hai? Bank PO ke Liye Qualification Bank PO कैसे बने
Bank PO Kaise Bante Hai? Bank PO ke Liye Qualification Bank PO कैसे बने
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

Bank PO Kaise Bante Hai? : बैंक, भारत की वित्तीय संस्थाएं है, जोकि नागरिकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है l इन बैंकों का निर्देशन भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा किया जाता है l समय- समय पर आरबीआई नियमों में परिवर्तन करता रहता है, जिससे जनता के बीच धन का प्रवाह बराबर बना रहे है, आरबीआई धन के प्रवाह को नियंत्रित करती है, जिसमें बैंक पूरा सहयोग करती है l

Table of Contents

Bank PO Kaise Bante Hai?

bank po kaise bane in hindi : आरबीआई ने कई संस्थाओं को बैंकिंग का लाइसेंस जारी किया है, जिसमें की प्राइवेट और सरकारी बैंक शामिल है l यह सभी बैंक अपनी- अपनी ब्रांच को थोड़ी- थोड़ी दूर पर स्थापित करते है, जिससे आस-पास की जनता को लाभ दिया जा सके l प्रत्येक ब्रांच को सही ढंग से चलाने के लिए बैंक ब्रांच मैनेजर की नियुक्त करती है, जिसे पीओ (Probationary Officer) कहा जाता है l

Also Read: सेना में Girls को कैसे बाल चाहिए ? क्या बाल कटवाना जरूरी है?

बैंक पीओ क्या है ? What is Bank PO ?

बैंक पीओ को बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर या Probationary Officer कहते है l यह एक प्रबंधक स्तर का पद है जिसकी नियुक्ति प्राइवेट व सरकारी बैंक द्वारा अपने यहाँ प्रबंध करने के लिए की जाती है l एक बैंक PO को बैंक से सम्बंधित कई प्रकार के प्रबंध देखने होते है जिसमे :–

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

  • बैंक के क्लर्क स्टाफ के साथ साथ ब्रांच की देख रेख रखना l
  • बैंक में आने वाले कस्टमर की प्रॉब्लम का निवारण करना, उनकी शिकायते सुनना, पब्लिक रिलेशन मैनेज करना आदि l
  • बैंक में सही प्रकार से नगदी, लोन व खातो को मैनेज करना l
  • लोन से सम्बंधित कागजों की देख रेख रखना l

बैंक पीओ (Bank PO) का चयन कौन करता है ?

बैंक में सभी प्रकार की नियुक्ति करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा कराने का अधिकार आईबीपीएस और स्टेट बैंक के पास है, स्टेट बैंक को छोड़ कर आईबीपीएस सभी सार्वजनिक बैंकों के लिए परीक्षा का आयोजन करती है l स्टेट बैंक अपने यहाँ की नियुक्ति स्वयं परीक्षा के द्वारा करता है l

Also Read: पुलिस में लड़के/लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है?

बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है ?

Bank PO एक मैनेजरियल लेवल की पोस्ट है तो इसके साथ ही बैंक पीओ को एक अच्छा वेतन व अन्य सुविधा भी प्रदान की जाती है l बैंक पीओ का वेतन 23,700 रुपये से 42,020/- रुपये निर्धारित किया गया है l सटीक जानकारी के लिए आप बैंकिंग सेक्टर में ट्रेंड के अनुसार अपना वेतन की गणना कर सकते है l

How to Become Bank PO?

यदि बैंकिंग क्षेत्र में एक शानदार करियर बनाना चाहते है तो आपको बैंक PO परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा l यदि आप दिए गए मानको के आधार पर अपनी पात्रता साबित कर सकते है तो आप बैंक पीओ परीक्षा दे सकते है :–

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

योग्यता (Bank PO Qualification)

बैंक पीओ बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी संकाय में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है l

Alos Read: Home Guard Kaise Bane? होम गार्ड कैसे बनते हैं?

आयु (Bank PO Age)

बैंक पीओ के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है l आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है l आईबीपीएस भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन के माध्यम से सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है l

Bank PO परीक्षा के चरण

परीक्षा के चरण इस प्रकार है :-

Bank PO प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, इसमें कुल सौ प्रश्न पूछे जाते है और गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन किया जाता है l इस परीक्षा के लिए 60 मिनट प्रदान किये जाते है l

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न (Bank PO Exam Pattern)

विषय प्रश्नों की स०अंक
रीजनिंग3535
मात्रात्मक योग्यता3535
अंग्रेजी भाषा3030
कुल100100

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

मुख्य परीक्षा (Bank PO Main Exam)

मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान/ बैंकिंग ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है l इस परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंकन किया जाता है l इस परीक्षा के लिए 180 मिनट प्रदान किये जाते है l पत्र लेखन और निबंध के लिए अलग से 30 मिनट दिए जाते है l

मुख्य परीक्षा का पैटर्न (Bank PO Pattern)

रीजनिंग और कंप्यूटर4560
सामान्य ज्ञान/ बैंकिंग ज्ञान4040
अंग्रेजी भाषा3540
डेटा विश्लेषण और व्याख्या3560
अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध)225

नोट: अंग्रेजी भाषा (Letter Writing & Essay) के दो प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें आपको अंग्रेजी में पत्र और निबंध लिखना होगा l

साक्षात्कार (Bank PO Interview)

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है l इस साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों के एक बोर्ड का गठन किया जाता है l यह बोर्ड अभ्यर्थियों की योग्यता की जाँच करता है और योग्यता के अनुसार अंक प्रदान करता है l

चयन का आधार

पीओ पद के लिए अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाता है l जो अभ्यर्थी अच्छा प्रदर्शन करते है, वह अच्छे अंक पाकर चयनित होते है l

बैंक पीओ के परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

पीओ पद के लिए तैयारी इस प्रकार करे :-

समय सारणी (Bank PO Time Table)

अच्छी तैयारी करने के लिए आपको एक समय सारणी बनानी होगी l इस समय सारणी में आपको सभी विषयों के लिए पर्याप्त समय देना होगा l आप जिस विषय में कमजोर हो आप उसमे अधिक समय दे सकते है l

पाठ्यक्रम (Bank PO Syllabus)

आपको अपनी तैयारी पाठ्यक्रम के अनुसार करनी चाहिए l पाठ्यक्रम में दिए गए टॉपिकों को सही से समझे और प्रत्येक टॉपिक पर पर्याप्त समय दे अन्यथा आप परीक्षा में सही उत्तर देने में कन्फ्यूज हो सकते है l

Also Read: सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई कैसे करे?

स्पीड टेस्ट (Bank PO Speed Test)

बैंक में चयन के लिए स्पीड बहुत ही महत्व रखती है, आप को समय के अनुसार अपनी स्पीड बढ़ानी होगी l इसके लिए आपको स्पीड टेस्ट में भाग लेना होगा l इंटरनेट पर कई वेबसाइट है, जो स्पीड टेस्ट का आयोजन करती है l आप उनकी सहायता से अपनी स्पीड बड़ा सकते है l

शार्ट ट्रिक (Bank PO Short Trick)

कम समय में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए आपको शार्ट ट्रिक का प्रयोग करना होगा l इसके लिए आप पहले से बनी हुई शार्ट ट्रिक का उपयोग करे और अपनी जरुरत के अनुसार नयी शार्ट ट्रिक को बना कर प्रयोग करे l

पुराने प्रश्न पत्र (Bank PO Old Paper)

पूर्व में आयोजित हो चुकी परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करे इससे आप को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के विषय में अच्छी जानकारी हो जाएगी, इससे परीक्षा का स्तर समझ में आ जायेगा l

बैंकिंग में प्रोबेशनरी अधिकारी एक महत्वपूर्ण पद है और यदि आप अपनी कड़ी मेहनत से इसे प्राप्त कर लेते है तो निश्चित आपके जीवन के अधिकांश वित्त मुद्दे स्वत: समाप्त हो जायेगे l यदि आप बैंक पीओ से सम्बंधित कुछ और पूछना चाहते है तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना प्रश्न पूछ सकते है l

Also Read:- IFS Officer कैसे बने पूरी जानकारी

Tags: Bank PO Kaise Bante Hai? Bank PO ke Liye Qualification Bank PO कैसे बने Bank PO Kaise Bane बैंक पीओ कैसे बने? बैंक पीओ की सैलरी How to become a Bank PO 2024 Bank PO kya hota hai बैंक पीओ क्या होता है बैंक में PO कैसे बने बैंक पीओ (Bank PO) कैसे बने? bank po kaise bane in hindi

FAQ – Bank PO Kaise Bante Hai?

Q1. बैंक में पीओ की तैयारी कैसे करें?

Ans. बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें? बैंक पीओ बनने के लिए सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करें। उसके बाद क्वांटिटेटिव एबिलिटी का अभ्यास करेंबैंक पीओ के एग्जाम में रीजनिंग सेक्शन काफी स्कोरिंग है, इसलिए उसकी अच्छे से प्रैक्टिस करें यह स्कोर बढ़ाने में मदद करेगा। अपना जीके सुधारे।

Q2. बैंक पीओ परीक्षा के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?

Ans. Bank PO ke Liye Qualification : कैंडिडेट्स ध्यान दें कि उनके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। इसे साबित करने के लिए उनके पास सभी प्रासंगिक और वैध दस्तावेज भी होने चाहिए।

Q3. बैंक में पीओ कौन सी पोस्ट होती है?

Ans. बैंक पीओ भर्ती – प्रोबेशनरी ऑफिसर का पद वह होता है जिसे, बैंकिंग के क्षेत्र में जॉब की तलाश करने वाला हर उम्मीदवार हासिल करने का प्रयास करता है l इसकी प्रवेश परीक्षा उच्चतम स्तर की होती है और इसके लिए देश भर में परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं l

Q4. बैंक पीओ के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?

Ans. आम तौर पर, अधिकांश उम्मीदवार दिन में कम से कम 6 से 7 घंटे खर्च करते हैं यदि उनके पास तैयारी के लिए अधिक समय है, आम तौर पर उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दिन में 4 से 5 घंटे खर्च कर सकते हैं। एक उचित अध्ययन योजना बनाने और तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने से आपको कम समय में परीक्षा पास करने में मदद मिलेगी।

Q5. एक बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है?

Ans. बता दें कि बैंक में पीओ बनने के लिए आईबीपीएस पीओ की परीक्षा पास करनी होती है l बैंक पीओ का वेतन 28 हजार रूपये से 42 हजार रूपये तक होता है l बैंक पीओ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है l

Q6. बैंक पीओ में कितने पेपर होते हैं?

Ans. IBPS PO मेन्स परीक्षा पैटर्न में चार अलग-अलग सेक्शन होते हैं, रीजनिंग, अंग्रेजी, क्वांट और सामान्य जागरूकता, जिसके बाद एक डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होती है l अब रीज़निंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन को 2 सेक्शन में बांटा गया है: सेक्शन A और सेक्शन B.

Q7. क्या मैं 6 महीने में बैंक परीक्षा की तैयारी कर सकता हूं?

Ans. कई उम्मीदवारों का मानना ​​है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लंबा समय लगेगा। लेकिन यह हमेशा सच नहीं होता है क्योंकि उचित मार्गदर्शन, रणनीतियों और अध्ययन योजना के साथ कोई भी 6 महीने में किसी भी बैंक परीक्षा को आसानी से पास कर सकता है।

Q8. बैंक में पीओ बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Ans. Bank PO ke Liye Qualification: बैंक पीओ बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में आप स्नातक पास हो, Bank PO Exam के लिए आवेदन करने के लिए Graduation Degree होनी चाहिए l तभी आप बैंक पीओ भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं l

Q9. बैंक में सबसे ऊंची पोस्ट कौन सी होती है?

Ans. बैंक में सबसे ऊंची पोस्ट होती है : Managing Director और CEO: यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में शीर्ष पद है।

Q10. बैंक पीओ का सिलेबस क्या होता है?

Ans. बैंक पीओ रीजनिंग सिलेबस लॉजिकल रीजनिंग में मौखिक प्रश्न होते हैं l उनमें ब्लड रिलेशन, सीटिंग अरेंजमेंट, कोडिंग-डिकोडिंग आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं l अंग्रेजी विषय का सिलेबस सभी प्रतियोगी और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए सामान्य है लेकिन इसमें अंग्रेजी के लिए दो मुख्य आधार हैं- व्याकरण और शब्दावली l

Q11. क्या बैंक पीओ के लिए टाइपिंग जरूरी है?

Ans. नहीं, एसबीआई बैंक पीओ का कोई भी कंप्यूटर प्रमाणन अनिवार्य नहीं है।

Q12. बैंक पीओ का एग्जाम कब होता है?

Ans. आईबीपीएस पीओ 2024 प्रीलिम्स परीक्षा कब आयोजित की जाएगी? आईबीपीएस पीओ 2024 प्रीलिम्स परीक्षा सितंबर और अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएंगी।

Q13. बैंक पीओ का काम क्या है?

Ans. बैंक पीओ शाखा में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करता है। खाता तैयार करना, बिलिंग, निवेश, मार्केटिंग, स्टेटमेंट, अकाउंट ड्राफ्टिंग, चेक क्लीयरेंस, कैश फ्लो, एटीएम कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट, बैंक प्रबंधन आदि जैसी वित्तीय गतिविधियों को सौंपना।

Q14. क्या मैं 3 महीने में बैंक एग्जाम क्लियर कर सकता हूं?

Ans. हाँ, कोई भी उम्मीदवार तीन महीने के भीतर इस परीक्षा को पास कर सकता है यदि वे सही आईबीपीएस पीओ तैयारी रणनीति और पुस्तकों का पालन करते हैं और अच्छी सटीकता के साथ प्रश्नों को जल्दी हल करने की गति का निर्माण करते हैं।

Q15. बैंक पीओ परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

Ans. हां, आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास कंप्यूटर ज्ञान प्रमाण पत्र होना चाहिए। मेरी उम्र उन्नीस साल है। क्या मैं आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए आवेदन कर पाऊंगा? नहीं, आप आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे क्योंकि परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 20 वर्ष है।

Q16. क्या बैंक पीओ ग्रेड नौकरी है?

Ans. बैंक पीओ का फुल फॉर्म बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर है। यह भारत में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में एक प्रबंधकीय स्तर का पद है और किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में सहायक प्रबंधक का पदनाम रखता है।

Q17. बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

Ans. निवेश बैंकर प्रति वर्ष 4 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच कमाते हैं । निजी बैंकर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच कमाते हैं। क्रेडिट विश्लेषकों की औसत वेतन सीमा 3 लाख रुपये से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष है, जबकि वित्तीय विश्लेषक 4 लाख रुपये से 16 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच कमाते हैं।

Q18. बैंक पीओ बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करना चाहिए?

Ans. इसलिए आपको 12वीं के बाद अपनी स्नातक किसी भी स्ट्रीम से जैसे B.A, B.Com, B.Sc, B.tech इत्यादि से मिनिमम अंकों के साथ स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए है। Bank PO ke Liye Qualification ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आपको बैंक पीओ एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा और इस एग्जाम को देना होता है सरकारी बैंकों में यह एग्जाम IBPS द्वारा कंडक्ट कराई जाती है।

Q19. ग्रेजुएशन के बाद मुझे बैंक में नौकरी कैसे मिल सकती है?

Ans. भारत में बैंकिंग में करियर बनाने के लिए, आपको संबंधित भूमिकाओं के लिए बैंक परीक्षा उत्तीर्ण करने या निवेश बैंकिंग, सीपीए, एफआरएम आदि में डिग्री प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। जब बैंकिंग नौकरियों की बात आती है, तो क्लर्क, परिवीक्षाधीन अधिकारी या प्रबंधन प्रशिक्षु जैसी नौकरियों के लिए बैंक परीक्षा एक आवश्यक शर्त है।

Q20. बैंक पीओ परीक्षा के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?

Ans. बैंक पीओ कैसे बने? : कैंडिडेट्स ध्यान दें कि उनके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। इसे साबित करने के लिए उनके पास सभी प्रासंगिक और वैध दस्तावेज भी होने चाहिए।

Tags: Bank PO Kaise Bante Hai? Bank PO ke Liye Qualification Bank PO कैसे बने Bank PO Kaise Bane बैंक पीओ कैसे बने? बैंक पीओ की सैलरी How to become a Bank PO 2024 Bank PO kya hota hai बैंक पीओ क्या होता है बैंक में PO कैसे बने बैंक पीओ (Bank PO) कैसे बने? bank po kaise bane in hindi

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here