दीक्षा पोर्टल क्या है❓ Diksha Portal Kya Hai?

0
14
Diksha Portal Kya Hai? Diksha app kiya hai hindi?
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

Diksha Portal Kya Hai? :- दोस्तों आज में आप सभी लोगों के लिऐ येशे पोर्टल के बारे में बताने वाली हूं जो सब के लिए बहुत ज़रूरी हे तो आप सब आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़िए गा फिर आप को सही लगे तो इसे अपने जीवन का हिस्सा बना कर अपने करियर को आगे बढ़ाएं, दोस्तों ” दीक्षा पोर्टल ” यह, स्कूली शिक्षा के लिए एक राष्ट्रीय मंच है और इसका मकसद, शिक्षकों और छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा के लिए ज़रूरी संसाधनों तक पहुंच देना है। दोस्तों यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (MoE) की एक बहुत ही बड़ी पहल है और इसे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने मिलकर बनाया है। दोस्तों बता दें कि इसे डिजिटल इन्फ़्रास्ट्रक्चर फ़ॉर नॉलेज शेयरिंग (DIKSHA) भी कहा जाता है.

Diksha Portal Kya Hai? Diksha app kiya hai hindi?

दोस्तों दीक्षा पोर्टल, को ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज़ (OER) को होस्ट करने के लिए बनाया गया है और इसमें एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस (API) और ओपन स्टैंडर्ड्स का इस्तेमाल किया गया है.

DIKSHA E-Learning Platform क्या है?

” दीक्षा पोर्टल “, एक वेबसाइट के साथ-साथ ही एक App के तौर पर भी उपलब्ध है और यह DIKSHA App, एंड्रॉइड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है. दोस्तों आप इसे Google Play Store या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. इस ऐप में, निर्धारित स्कूल पाठ्यक्रम के मुताबिक, आकर्षक शिक्षण सामग्री भी दी गई है. साथ ही, छात्रों को अपने सीखने का आकलन करने के लिए, त्वरित संशोधन करने और आत्म-मूल्यांकन अभ्यास करने की सुविधा भी अच्छे से दी गई है. और वहीं, माता-पिता अपने बच्चे के, कक्षा की गतिविधियों का पालन कर सकते हैं. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से, यूज़र अपनी प्रगति को भी ट्रैक कर सकते हैं. ” दीक्षा पोर्टल ” को कोई भी मुफ़्त में एक्सेस कर सकता है

जैसा की आप सभी जानते ही है कि भारत समेत पूरा विश्व कोरोना महामारी की समस्या से कैसे जूझ रहा था। सरकार देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए काफ़ी ठोस कदम भी उठाई थी। इस तरह से देश का भविष्य स्टूडेंट्स के लिए सरकार द्वारा नया कदम उठाया गया था।

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

दोस्तों इस नए जमाने में सरकार देश की शिक्षा (Education) को बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयास करने में लगी है। जिसके अंतर्गत दीक्षा पोर्टल  (Diksha Portal) को एक एकीकृत स्वरूप दिया गया है, जिसके तहत आप प्रथम कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन (Graduation) और पोस्ट-ग्रेजुएशन (Post Graduation) तक की पढाई भी इसी पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। इसमें लगभग सभी विषयों से सम्बंधित अध्ययन सामग्री (Study Material) उपलब्ध कराई गई है। तो दोस्तों यदि आप भी दीक्षा पोर्टल क्या है? या Diksha Portal मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करे? इसके विषय में जानना चाहते है तो, यहाँ पर निचे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Diksha Portal मोबाइल एप्प और पोर्टल

दोस्तों Diksha Portal मोबाइल एप्प और पोर्टल पर पहली कक्षा (First Class) से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन (Post Graduation) तक का पुरा सिलेबस उपलब्ध होने के साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण से भी सम्बंधित सभी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। दोस्तों शिक्षा मंत्रालय (Ministry) द्वारा इस मोबाइल एप (Diksha Mobile App) को अपडेट किया गया है ताकि, सभी छात्र को मोबाइल के माध्यम से भी पढ़ाई करने में सुविधा प्राप्त कर पाए।

दोस्तों बता दें कि इसी के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) ने एकीकृत पोर्टल पर स्कूली शिक्षा में सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के साथ-साथ देशभर के सभी अन्य बोर्डों (Boards) से सबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। इसके लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों को इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस तरह की अन्य सभी जानकारी आप Diksha Portal मोबाइल एप्प या फिर इसके पोर्टल पर आसानी से प्राप्त कर सकते है।

डाउनलोड Diksha Portal मोबाइल एप्प

दोस्तों, अब चलिए हम जानते हैं कि इसको कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल करना है. फिलहाल अधिकतर लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल होता है इसलिए हम एंड्रॉयड के बारे में बात करेंगे और पूरा प्रक्रिया समझाएंगे अन्य अगर आप ऑपरेटिंग सिस्टम उसे करते हैं तो प्रक्रिया सबका सेमी है आप सारे स्टेप को अच्छे से देखिए।

  • दोस्तों, सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर में सर्च ऑप्शन पर जा कर “Diksha App” डालना होगा।
  • “DIKSHA – for School Education – Google Play पर ऐप्लिकेशन”
  • अब आपके सामने दीक्षा एप्प आ जायेगा, अब उस पर क्लिक कर के “इनस्टॉल” ऑप्शन दबाएं।
Diksha app kiya hai hind
Diksha app kiya hai hind
  • फिर कुछ सेकंड में दीक्षा एप्प आप के मोबाईल मे इंस्टॉल हो जायेगा।
  • अब आप दीक्षा एप्प को ओपन करे, अब आपके सामने लोगो बनकर आ जायेगा।
Diksha Portal Kya Hai
Diksha Portal Kya Hai

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

  • इसके बाद, अब आपको आपकी पसंदीदा भाषा का चयन करना होगा।
Diksha app kiya hai hindi
Diksha app kiya hai hindi
  • भाषा चुनने के बाद यदि आप टीचर है तो ‘शिक्षक’ ऑप्शन का चयन करे, नही तो अगर आप ‘ स्टूडेंट‘ है तो ‘विद्यार्थी’ ऑप्शन का चयन करे तथा अगर आप पैरेंट है तो अन्य कोई जानकारी लिए ‘अन्य’ ऑप्शन को चयनित करे।
DIKSHA E-Learning Platform kya hai
DIKSHA E-Learning Platform kya hai
  • अब अपने बोर्ड का चयन करे, इसके बाद माध्यम का चयन करे, फिर आपको कक्षा का चयन करना होगा।
  • और अन्य पर्सनल जानकी को भर कर आप दीक्षा एप्प मे रजिस्टर हो जायेंगे
Diksha App Kya Hai
Diksha App Kya Hai
  • इस तरह से आप दीक्षा एप्प को डाउनलोड करने के बाद आसानी से चला सकेंगे।

Also Read: आचार संहिता क्या होता है?

Conclusion : दोस्तों मेने यहाँ पर आपको Diksha Portal मोबाइल एप्प और पोर्टल [Diksha Portal Kya Hai? | diksha app kiya hai hindi?] के विषय में पूरी जानकारी को बताई हु, यदि आप इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप SenaBharti.in पर विजिट करे। इसके साथ अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है। हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है। आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र उत्तर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here